समाजवादी पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एकजुट होकर एक नई पार्टी का गठन करने का फैसला किया है. नई पार्टी बनाने का निर्णय 26 मार्च को दिल्ली में मुलायम सिंह यादव के निवास पर हुई एक गुप्त बैठक में लिया गया. जिसमें मुलायम सिंह यादव, नीतीश कुमार और लालू यादव मौजूद थे. इस बैठक में फैसला हुआ कि मई से पहले जनता परिवार के सारे दलों को विलय हो जाएगा और एक नई पार्टी बनाई जाएगी. इस नवगठित पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे. वह अभय चौटाला, दुष्यंत चौटाला, कमल मोरारका, एच डी देवेगौड़ा, शरद यादव और लालू यादव से बातचीत कर पार्टी के पदाधिकारियों के नामों का फैसला करेंगे. इस बैठक में यह भी तय हुआ कि अप्रैल महीने के पहले पखवाड़े में मुलायम सिंह के घर पर सभी छह दलों की फाइनल मीटिंग होगी. जिसके बाद इन सभी दलों के विलय, नई पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह की घोषणा की जाएगी. जनता पारिवार में विलय होने वाली छह पार्टियां समाजवादी पार्टी, जनता दल(युनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल(सेकुलर), राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी जनता पार्टी हैं.